कबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कल विशाल “यूनिटी मार्च”; सांसद संतोष पाण्डेय होंगे शामिल

कवर्धा। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए 10 नवंबर को जिला स्तरीय “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सांसद संतोष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा। कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

यूनिटी मार्च का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गर्व, एकता और समरसता की भावना को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, सिग्नल चौक पर शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। झण्डा चौक पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक और राष्ट्रीय एकता पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नशामुक्ति शपथ का आयोजन होगा, वहीं हाईस्कूल कैलाश नगर में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की जाएगी। ग्राम भागुटोला के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। यूनिटी मार्च के मार्ग में स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। भोरमदेव आवासीय विद्यालय महराजपुर में समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें अतिथियों द्वारा सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण, उद्बोधन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह यूनिटी मार्च जिले में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और जन-जागृति का प्रतीक बनेगा।

Dilip Maheshwari

khabar-bharti.in पर हम आपके लिए सबसे पहले और सबसे सटीक समाचार लाते हैं। चाहे राजनीति हो, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी या ट्रेंडिंग अपडेट — यहाँ आपको हर वो खबर मिलेगी जो आपके लिए ज़रूरी है। हमारा लक्ष्य है कि हर पाठक तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाई जाए।

Related Articles

Back to top button