कबीरधाम (कवर्धा)

समावेशी शिक्षा अंतर्गत वातावरण निर्माण एवं गैप आइडेंटिफिकेशन प्रशिक्षण सम्पन्न

कवर्धा, 21 नवंबर 2025। जिले में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी के दिशानिर्देश में तथा जिला शिक्षा अधिकारी एफ. आर. वर्मा एवं जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय वातावरण निर्माण एवं गैप आइडेंटिफिकेशन प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय हाई स्कूल राम्हेपूर में किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड के 100 दिव्यांग बच्चों एवं 100 सामान्य बच्चों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ सहायक कार्यक्रम समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री राकेश चंद्रवंशी, खंड स्रोत समन्वयक साहू संस्था प्राचार्य राम्हेपूर श्री चंद्रप्रकाश राजपूत, संकुल समन्वयक श्री मनोज जोगी एवं बीआरपी श्री नरेश कुमार सोनी द्वारा किया गया।

बीआरसी श्री कन्हैयालाल साहू एवं एपीसी श्री राकेश चंद्रवंशी ने दिव्यांग बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए समावेशी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री नरेश कुमार सोनी, सुश्री रेशमा मेश्राम, श्री गायत्री प्रसाद साहू एवं श्रीमती होम बाई साहू द्वारा विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। नरेश कुमार सोनी ने दिव्यांगता के प्रकार, उनके कारण, शिक्षण-प्रशिक्षण पद्धति एवं शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं तथा सहायक उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती होम बाई साहू ने सांकेतिक भाषा का प्रयोग कर बच्चों को प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। गायत्री प्रसाद साहू एवं रेशमा मेश्राम ने भी बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र साहू तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार तिवारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, पालकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को अधिक समय एवं अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को भोजन, चाय, नाश्ता एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई।इस आयोजन को सफल बनाने में सूचना प्रबंधन हेमचंद पटेल, संकुल शैक्षिक समन्वयक खेमदास पनिका, योगेंद्र साहू, मनोज जोगी, संजीव कौशिक, नवनीत मिश्रा एवं तुकाराम यादव का विशेष योगदान रहा।

Dilip Maheshwari

khabar-bharti.in पर हम आपके लिए सबसे पहले और सबसे सटीक समाचार लाते हैं। चाहे राजनीति हो, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी या ट्रेंडिंग अपडेट — यहाँ आपको हर वो खबर मिलेगी जो आपके लिए ज़रूरी है। हमारा लक्ष्य है कि हर पाठक तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाई जाए।

Related Articles

Back to top button