चंडीगढ़ आर्टिकल 240: नाराजगी के बीच केंद्र की सफाई, कहा – “अभी कोई अंतिम फैसला नहीं”

चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 में शामिल करने की चर्चा ने पंजाब में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था. इसी बीच अब केंद्र सरकार की तरफ से बयान आया है. गृह मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस मामले में अभी कोई पक्का फैसला नहीं लिया गया है. सरकार बस एक शुरुआती सोच पर बात कर रही है, ताकि चंडीगढ़ से जुड़े कुछ नियम बनाना आसान हो सके.
‘चंडीगढ़ पंजाब का है और उसी का रहेगा…,’ आर्टिकल 240 में संशोधन पर भड़के सीएम मान, बादल और अरविंद केजरीवाल, मोदी सरकार को दे डाली चेतावनी

दरअसल विवाद तब बढ़ा, जब संसद की बुलेटिन में “संविधान (131वां संशोधन) विधेयक, 2025” का नाम दिख गया. इसमें चंडीगढ़ को आर्टिकल 240 में रखने की बात दर्ज थी. इस आर्टिकल के तहत राष्ट्रपति किसी केंद्र शासित क्षेत्र के लिए सीधे नियम बना सकते हैं. बस इस जानकारी के बाद कई दलों को लगा कि चंडीगढ़ का कंट्रोल दिल्ली में बैठे अफसरों के हाथ और बढ़ जाएगा.
इस खबर के बाद पंजाब की राजनीति अचानक गरम हो गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह पंजाब के साथ ठीक नहीं है, क्योंकि चंडीगढ़ हमेशा से पंजाब का हिस्सा माना गया है. कांग्रेस नेता राजा वड़िंग ने कहा कि अगर केंद्र ने चंडीगढ़ को पंजाब से दूर करने की कोशिश की तो इसका कड़ा विरोध होगा.
Also Read This: श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा, सरकार ने बनाई विशेष मेडिकल सुरक्षा चेन
अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने इसे पंजाब के अधिकारों पर सीधा वार बताया. वहीं AAP सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सुझाव दिया कि पंजाब के सभी सांसद गृह मंत्री से तुरंत मिलकर अपनी बात रखें. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि इस तरह का कदम पंजाब के हितों के खिलाफ है.
केंद्र सरकार ने हालांकि फिर से दोहराया है कि अभी कोई भी अंतिम बात तय नहीं है. लेकिन सियासी हलकों में इस मुद्दे पर बहस जारी है और लोग आगे होने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं.



